सेना कैंटीन को यहां से स्थानांतरित करने का विरोध तेज होता जा रहा है। अब मुजफ़्फ़रपुर सांसद अजय निषाद भी इसका हिस्सा हो गए हैं। उन्होंने स्टेशन हेड क्वार्टर अंतर्गत 151 टीए बटालियन द्वारा संचालित सीएसडी कैंटीन को यहीं बनाए रखने का अनुरोध रक्षा मंत्री से किया है। उनको लिखे पत्र में उन्होंने इसके महत्व को रेखांकित किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उन्होंने शिफ्टिंग के लिए जारी प्रयासों में हस्तक्षेप करने को कहा है।
उन्होंने अपने पत्र के साथ पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष द्वारा लिखे गए पत्र को भी संलग्न किया है। जिसमें इस बात की चर्चा है कि 151 टीए बटालियन(जाट) की सीएसडी कैंटीन सुविधा को बंद किया जा रहा है। इसे नगरोटा स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन के हटने से उत्तर बिहार के सेवारत और गैर सेवारत दोनों तरह के रक्षा कर्मियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में उत्तर बिहार के 9 जिलों के पूर्व सैनिक और उनका परिवार इस सुविधा का फायदा उठा रहा है। इस संबंध में पूर्व सैनिक संघ द्वारा सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को उचित माध्यम से पहले ही सूचित कर दिया गया था लेकिन, अभी तक कोई सकारात्मक सूचना नहीं है।
Input : Dainik Jagran