बिहार कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में 49 बड़े फैसले किए गए। बैठक मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हुई। बैठक में राज्‍य सरकार ने सरकारी व सेवानिवृत्‍त कर्मियों को महंगाई भत्‍ते में तीन फीसद की बढ़ोतरी का होली गिफ्ट दिया है।

बिहार कैबिनेट ने राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों व सेवानिवृत्‍त कर्मियों के महंगाईभत्‍ते में तीन फीसद बढ़ोतरी का फैसला किया है। एक जनवरी 2019 से प्रभावी इस फैसले का लाभ तीन लाख सरकारी कर्मचारियों और लगभग इतने ही पेंशनभोगियों को मिलेगा। सरकार ने यह घोषणा लोकसभा चुनाव व होली के ठीक पहले की है। इस फैसले के बाद अब बिहार महंगाई भत्‍ता नौ फीसद से बढ़कर 12 फीसद हो गया है।

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में धुनिया और दर्जी के आर्टिजन विकास समिति को आर्टिजन सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट में निबंधन को मंजूरी दी गई। साथ ही लोकायुक्त कार्यालय में उप महानिदेशक के पद को खत्म करने और पुलिस उप महानिरीक्षक के पद को स्‍वीकृति दी गई।

कैबिनेट की बैठक में बिहार सिविल सेवा नियमावली 2019 तथा बिहार अल्पसंख्यक कल्याण सेवा नियमावली के गठन को भी मंजूरी दी गई।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.