इसी क्रम में करजा के पूर्व मुखिया राम नरेश सिंह के आवास पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया.. बैठक में सर्वसम्मति से सब ने ये बात रखी कि मौजूदा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी विजय सिंह से बेहतर विकल्प जनता के पास नहीं है .. ऐसे में एकमत से सब लोगों ने फ़ैसला किया की एकजुट होकर लोजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए सब को प्रयास करना चाहिए..
बैठक में वीरपुर मुखिया पन्ना शाही, साईन मुखिया राजेश पांडे, सामाजिक चेतना मंच के अध्यक्ष विपिन चौधरी, गोदाई के पूर्व मुखिया उमेश्वर ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष चुलबुल शाही, नूनिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो , मड़वन व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार, देवेंद्र ठाकुर, चंदेश्वर ओझा, जद यू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार, इंद्रजीत सिंह, रविंद्र सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे..