कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए सभी अपने घरों में हैं, ताकि इससे बचाव किया जा सके. ऐसे में घर पर बैठे लोग शॉपिंग (online shopping) करने के लिए ई-कॉमर्स (e-commerce) का सहारा ले रहे हैं. लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी फ्लिपकार्ट-अमेज़न (flipkart-amazon) से खरीद रहे हैं. किचन का सामान हो, ग्रासरी (grocery) हो या फल-सब्जी (fruits-vegetables) लोग खुद के बचाव के लिए सामान ऑनलाइन ही खरीद रहे हैं. ऐसे में सामान की डिमांड भी बहुत ज़्यादा हो गई है.

अमेज़न पर सब्जियों की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. आइए जानें कितने बढ़ गए सब्जियों के दाम…

अमेज़न का स्क्रीनशॉट.

अमेज़न पर 500g फ्रेश भिंडी को 450 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं 500g शिमला मिर्च को 445 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.

अमेज़न का स्क्रीनशॉट.

6 पीस अनार 350 रुपये

अमेज़न पर फ्रेश अनार भी काफी ज़्यादा कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां 6 पीस फ्रेश अनार को 350 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. अमेज़न पर 1 पीस फ्रेश वॉटरमेलन 450 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं 2 पीस स्वीट कॉर्न 290 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

दिल्ली 31 मार्च तक लॉकडाउन

राजधानी दिल्ली को 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इस अवधि में कई सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी लेकिन जनता को दिक्कत ना हो इसके लिए अनिवार्य सेवाएं बहाल रहेंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में टेलीकॉम और इंटरनेट की सेवाएं भी पूर्व की तरह बहाल रहेंगी. दिल्ली के लोग खाने-पीने का सामान, दवाएं और मेडिकल इक्वीप्मेंट, भोज्य पदार्थ, फल, सब्जियां, दूध, बेकरी आइटम, मछली आदि आनलॉइन मंगा सकेंगे.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD