पहले डोज के लिए बड़ी संख्या में 45 व 60+ उम्र के लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन इसी उम्र के लाेग दूसरा डोज लेने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने पहला डोज लेने वाले लाभार्थियों को चिह्नित कर दूसरा डोज लगाने की कवायद शुरू की है। इसमें कई हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट वारियर्स भी हैं। इसके लिए सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारियाें को निर्देश दिया है।
जिले में 23,2,94 हेल्थ वर्कर्स ने पहला एवं 14,9,90 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। 8,304 स्वास्थ्य कर्मियाें के 82 से 84 दिन पूरे हाे गए हैं, लेकिन ये दूसरा डाेज नहीं ले रहे। इसके साथ ही 21,6,25 फ्रंट लाइन वारियर्स ने पहला व 7348 ने दूसरा डाेज लिया। वहीं, 14,2,77 लोगों ने दूसरा डाेज नहीं लिया है।
45 प्लस के 11,6,197 लोगों ने पहला व 15,7,23 लोगों ने दूसरा डोज लिया, लेकिन 100,474 ने 84 दिन पूरे होने के बाद भी टीका नहीं लिया। वहीं, 60 प्लस के 122321 लोगों ने पहला व 25529 ने दूसरा डोज लिया। 96,7,92 लोग दूसरा डोज नहीं ले रहे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय पांडे ने बताया, सभी पीएचसी प्रभारियाें को सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन वारियर्स, 45 व 60 प्लस को दूसरा डोज देने के लिए सूची उपलब्ध कराई है। उन्होंने अपील की है कि जिन्हाेंने पहला डोज लिया और 84 दिन पूरे हाे गए, वह केंद्र पर पहुंचकर जल्द टीका लगवा लें।
ऐसा क्यों : 25 टीका एक्सप्रेस, पर आठ दिन में सिर्फ 500 को ही टीका
45+ लोगों को टीका देने के लिए सदर अस्पताल से 23 मई को 25 टीका एक्सप्रेस रवाना किए गए। इन वाहनों के साथ चली टीम 8 दिनों में मात्र 500 लोगों को टीका लगा सकी है। इसके पीछे अधिकारी लोगों में जागरूकता की कमी बता रहे। लेकिन, हकीकत है कि इनमें 19 वाहनों में डाटा एंट्री ऑपरेटर नहीं हैं। इस कारण ये गाड़ियां संबंधित पीएचसी में खड़ी हैं। टीका लेने के लिए लोग तो आ रहे, पर वेरिफिकेशन-रजिस्ट्रेशन नहीं होने से वैक्सीन नहीं लगी। सीएस ने कहा- जिन गाड़ियों में डाटा एंट्री ऑपरेटर नहीं हैं, प्रशासन से मुहैया कराने को कहा गया है।
Input: dainik bhaskar