निजी अस्पतालों द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर मनमाना राशि वसूलने, एंबुलेंस चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने, Remdesivir injection एवं अन्य दवाओं के साथ ऑक्सीजन की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त हो रही है।जबकि सरकार द्वारा निजी अस्पतालों, एंबुलेंस एवं रेमडेशीविर इंजेक्शन की राशि निर्धारित की गई है।
जिले में विभिन्न स्रोतों से ऑक्सीजन की कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य लेने तथा अनावश्यक भंडारण करने तथा दुरुपयोग की भी शिकायतें प्राप्त हो रही है।
इसे देखते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के द्वारा वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में धावा दल / जांच दल का गठन करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय एवं पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार के नेतृत्व में धावा दल /जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल/ धावा दल में श्री चंदन चौहान निदेशक, डीआरडीए-9431818413, राम नरेश पासवान, पुलिस उपाधीक्षक नगर- 94318 00089, श्रीमती शिवानी सहायक ड्रग्स कंट्रोलर-790 3404260 एवं शशि रंजन औषधि निरीक्षक- 8757 350068 शामिल हैं।
जिलाधिकारी द्वारा धावा दल को निर्देशित किया गया है कि कोविड-संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों, एंबुलेंस चालकों, प्रबन्धको,ऑक्सीजन तथा रेमडेशीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जांच संयुक्त रूप से करना सुनिश्चित करेंगे। धावा दल द्वारा प्रतिदिन निजी अस्पतालों की जांच एवं छापामारी की जाएगी। जांच के दौरान पाई गई अनियमितता के विरुद्ध एवं कालाबाजारी में संलिप्त पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए इस आशय का प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
वही दोनों वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि धावा दल एवं जांच दल का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा दोनो वरीय अधिकारी एवं उनके नेतृत्व में गठित धावा दल को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा गंभीरतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाएगा।