कोरोना माहामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच स्कूलों के खोलने के मुद्दे पर मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह साफ कर दिया है कि संक्रमण का मामला सामान्य होने के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे.मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वेबिनार के जरिए शिक्षकों से बातचीत में कहा कि हमारे लिए बच्चों का स्वास्थ्य सबसे अहम है.इसलिए स्कूल तभी खोलेंगे जाएंगे तब हालात सामान्य हो जाएंगे.

इसके साथ ही मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन तैयार किए जा रहे हैं. स्कूल खुलने पर छात्रों के बैठने के सिस्टम और टाइमिंग में भी बदलाव किया जाएगा.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सेक्शन में छात्रों को बांटा जाएगा.

Input : News4Nation

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD