अहमदाबाद-बरौनी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में शुक्रवार काे मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी के एक काेराेना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई। चलती ट्रेन में कोरोना पॉजिटिव की मौत से मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना और दिल्ली तक रेलवे में हड़कंप की स्थिति रही। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर काेच बी-4 से काेराेना प्राेटाेकाॅल के तहत स्टेशन अधीक्षक, रेलवे अस्पताल के चिकित्सक, आरपीएफ व जीआरपी अधिकारी की मौजूदगी में शव को प्लेटफार्म एक पर उतारा गया। इधर, काेराेना संक्रमित दाे महिलाओं की माैत एसकेएमसीएच में हाे गई। एक महिला मोतिहारी के मेहसी की रहने वाली थी, दूसरी मुजफ्फरपुर की।

ट्रेन में मृत युवक की पत्नी और दाेनाें बच्चे काेराेना जांच में निगेटिव निकले। मृतक की लाश की काेराेना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निली। उसके रिश्तेदार ने बताया कि जीवित रहते हुए 5 अप्रैल को सूरत में भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहां इलाज सही ढंग से नहीं हो सका। डॉक्टरों ने बताया कि ठीक होने में समय लगेगा। इसलिए युवक पत्नी और बच्चों संग घर के लिए रवाना हो गए। युवक की बर्थ 22 नंबर और पत्नी की 19 नंबर थी। दानापुर से पहले अचानक तबियत बिगड़ने लगी। रेलवे कंट्रोल को सूचना दी गई।

दानापुर में रेलवे चिकित्सक, आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी ने इलाज के लिए वहीं उतर जाने काे कहा। परिजन नहीं माने। दानापुर से ट्रेन खुलने के बाद युवक की मौत हो गई। जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि मृतक की पत्नी और दाेनाें बच्चों की जंक्शन पर की गई जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पूरे घटनाक्रम के दाैरान जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर अफरातफरी रही। रेलवे कर्मचारी व यात्री भागने लगे। परिवार के लोग शव के पास बिलख रहे थे। यात्री जल्दी-जल्दी मास्क लगाने लगे।

139 माइक्रो कंटेनमेंट बनाने का प्रस्ताव

एसकेएमसीएच काेविड केयर सेंटर में शुक्रवार अलस्सुबह दाे बजे मोतिहारी के मेहसी की 60 वर्षीय महिला की माैत हाे गई। शुक्रवार की दोपहर बाद करीब एक बजे शहर के मझौलिया की भी एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। दोनों महिलाओं काे गंभीर हालत में गुरुवार काे ही भर्ती कराया गया था। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा ने मौत की पुष्टि की है। एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस से दाेनाें शव परिजनों काे काेराेना प्राेटाेकाॅल के तहत अंत्येष्टि के लिए साैंप दिया गया।

अभी तक एसकेएमसीएच में काेराेना से चार मौत हो चुकी है। इनके रिश्तेदारों और संपर्क में आए लाेगाें की भी जांच हाेगी। शुक्रवार को 4 व्यक्ति गंभीर हालत में एसकेएमसीएच कोविड अस्पताल में भर्ती हुए। यहां अब 18 मरीज भर्ती हैं। काेराेना के बढ़ते संक्रमण के बाद सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने ने शुक्रवार को एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी को 139 नए माइक्रो कंटेनमेंट जाेन का प्रस्ताव भेजा। जिले में 314 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हो जाएंगे।

निजी अस्पतालों को बेड सुरक्षित रखने का निर्देश

काेराेना के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए सिविल सर्जन ने निजी अस्पतालों को अलर्ट किया है। उन्होंने शहर के 8 निजी अस्पतालों में 15-15 बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखने काे कहा है। सीएस ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आयुष्मान भारत योजना में शामिल निजी नॉन कोविड अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों को भर्ती रखा जाएगा। इन अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक भी हाेगी।

विवि में टीका केंद्र खोलने को डीएम को लिखा पत्र

तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीआरए बिहार विवि में कोरोना टीका सेंटर खोलने का आग्रह डीएम से किया गया है। कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने डीएम को इस संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि विवि कैंपस में 300 से अधिक शिक्षक एवं 600 कर्मचारी रहते हैं। विवि कैंपस होने के कारण हर दिन छात्र-अभिवावक समेत बाहर के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इससे यहां कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका अधिक है।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD