बीते दो सप्ताह में राजधानी में कोरोना संक्रमण के कारण 11 बैंकर्स की मौत हो गई है और लगभग तीन सौ बैंकर कोरोना संक्रमण के चपेट में है। बिहार में सबसे अधिक पटना में कोरोना संक्रमण बैंकर्स में पाया जा रहा है। यह बातें बुधवार को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहीं।
पीएम और सीएम को किया ट्वीट
एआईबीओए के संयुक्त सचिव ने कहा कि बैंकरों में बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट भी किया गया है। उन्होंने पीएम और सीएम से मांग की है कि बैंकर्स के लिए अलग अस्पताल को चिन्हित किया जाए और संक्रमित बैंकरों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।