मुजफ्फरपुर/पटना : मुजफ्फरपुर में पांच समेत राज्य में 103 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें ज्यादातर प्रवासी हैं। ये राज्य के अलग-अलग प्रखंडों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत भी हो गई है। वैशाली की यह महिला लंग्स कैंसर से पीड़ित थी। उसका एनएमसीएच में इलाज चल रहा था। इस बीच मधुबनी में चार और समस्तीपुर, सीतामढ़ी-शिवहर में भी एक-एक पॉजिटव केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1423 हो गई है। इनमें से 494 ने कोरोना को पराजित कर दिया है।
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिले में कोरोना के पांच नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। कहा कि जो भी पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कराकर इलाज कराया जा रहा है। बताया गया कि 16 मई को इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें मीनापुर, मुशहरी, बोचहां के एक-एक तथा बंदरा के दो संक्रमित हैं। ये सभी प्रवासी संबंधित क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहे थे। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है। इस बीच, कोविड केयर सेंटर में इलाजरत तीन लोगों की दोबारा जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन पर रहना होगा।संबंधित सामग्री पेज 3 व 11
- मुजफ्फरपुर के पांचों नए मरीज प्रवासी, इनमें मीनापुर, मुशहरी बोचहां के एक-एक व बंदरा के दो
- कोविड केयर सेंटर में इलाजरत तीन लोगों की दोबारा जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, मिली छुट्टी
Input : Dainik Jagran