आज मुजफ्फरपुर में कोरोना का महाविस्फोट हुआ और यह अब तक का सबसे खतरनाक मंजर है आज पाये गये कोरोना पॉजिटिव लोगो मे ऐसे लोग भी है जो मुजफ्फरपुर से बाहर नहीं गए जो यही थे.

#AD

#AD

कोरोना के इस आंकड़े के सामने आते ही यह साफ हो गया की मुजफ्फरपुर कोरोना से बुरी तरह चपेट मे आ चुका है.

जिला प्रशासन के जानकारी के अनुसार :

जिले में आज कोरोना पॉजिटिव कुल 8 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से तीन व्यक्ति मुरौल से संबंधित हैं, इसे अतरिक्त एक रसूलपुर ,एक बीनू नगर, एक झपहां, एक टीएमसी और एक रेल थाना से सम्बंधित हैं.

पॉजिटिव पाए गए मरीजों को मेडिकल टीम द्वारा कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है जहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जाएगा, उनके क्लोज कांटेक्ट की तहकीकात की जा रही है,इस तरह मुजफ्फरपुर जिले में अभी तक कूल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 हो चुकी है,इसमें से 27 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

मुजफ्फरपुर के लिये यह अबतक की सबसे विकराल स्तिथी है, कोरोना का यह महाविस्फोट है पहले सिर्फ़ कोरेन्टीन सेंटर से मरीज़ मिल रहे थे आज के रिपोर्ट के बाद साधारण लोगो मे भी संक्रमण की स्थिति स्पस्ट हो गयी है जो बेहद खतरनाक है.

मुजफ्फरपुर में लॉकडाउन का नागरिक जबरदस्त माखौल उड़ा रहे जो आने वाले कल के लिये मुजफ्फरपुर के लिए बेहद जानलेवा होने वाला है.

इसे भी पढ़ें :- मुजफ्फरपुर रहें हैं सोनू सूद, कहा साइकिल से घूमेंगे पुरा मुजफ्फरपुर

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...