पूरे देश भर में कोरोना (Covid-19) संकट जारी है. अब जन-प्रतिनिधि भी कोरोना से हुई जंग में शामिल होने लगे हैं. मंगलवार को बीजेपी के सांसद (BJP MP) और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव (Ram kripal Yadav) ने भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए एक करोड़ रुपए देने की अनुशंसा कर दी है. बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि उन्होंने एक करोड़ रुपये अपने सांसद निधि से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देने की अनुशंसा कर दी है.

रामकृपाल यादव ने पटना के जिलाधिकारी समेत जिला योजना पदाधिकारी को इस सम्बन्ध में पत्र लिखा है. अपने पत्र में रामकृपाल यादव ने लिखा है कि मैं अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र जिसके अंतर्गत दानापुर विक्रम फुलवारी पालीगंज मसौढ़ी और विधानसभा आते हैं के लिए कोरोना वायरस के रोकथाम और इलाज में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न चीजों जैसे मास्क सैनिटाइजर हैंड ग्लव्स एंड वास थर्मल स्कैनर इत्यादि खरीदने के लिए 1 करोड़ रुपए राशि को विमुक्त करने की अनुशंसा करता हूं.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD