मुजफ्फरपुर : पूरे देश मे कोरोना की महामारी फैली हुई है. इससे रोकथाम के लिए सरकार लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक कर रही है. पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है. इसी बीच मुजफ्फरपुर मोतीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तैनात कार्यपालक सहायकों को छह महीने से वेतन नही मिलने की बात सामने आई है. कर्मियों का कहना है कि वे लोग दिन रात कार्य कर रहे है. लेकिन इस घड़ी में भी उनलोगों की वेतन नही मिल पाई है. पूरे छह महीने से वेतन नही मिल रही है. जिससे परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. बगैर वेतन मिले काम करने में उनलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अहमद का कहना है कि आवंटन नही है. आवंटन की मांग की गई है.
#AD
#AD