मुज़फ्फरपुर. कोरोना के महामारी में मुजफ्फरपुर में कालाबाजारी की शरेआम चल रही थी खेल. एसडीएम एवं डीएसपी ने की छापेमारी. हिरासत में लिए गए मोतीपुर के किराना दुकानदार राजकुमार. बता दे कि जिले में लॉक डाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह कमर कस ली है. लेकिन राशन एवं किराना दुकानदार मालेमाल हो रहे है. सूचना पर एसडीएम एवं डीएसपी ने स्थानीय आपूर्ति पदाधिकारी के साथ मोतीपुर बाजार एवं फुलवरिया बाजार जाकर ऑन स्पोर्ट छापा मारते हुए एक दुकानदार को हिरासत में लिया. वही दुकानदार सिसवा गांव निवासी विनोद चौधरी समेत कई दुकानदारों को हिदायत दिए है. इस क्रम में हड़कंप की माहौल रही, अब देखना बहुत लाजमी होगा कि इसपर कबतक सुधार हो पाती है.
#AD
#AD