लक्ष्मी चौक शहरी पीएचसी, बालू घाट पीएचसी, कन्हौली पीएचसी, तिरहुत एकेडमी, आरबीटीएस होम्योपैथिक कॉलेज, सदर अस्पताल में तीन स्थानों पर, रेडक्रॉस, एसकेएमसीएच में 2 स्थानों पर, कोर्ट कैंपस, लेप्रोसी हॉस्पिटल, सेंट्रल जेल, रेलवे हॉस्पिटल, यादव नगर भगवानपुर, ग्लोकल हॉस्पिटल, डीएन हाई स्कूल, इंद्रप्रस्थ स्कूल, एमडीडीएम कॉलेज। इसके अलावा पांच टीका एक्सप्रेस विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर टीका लगाएगी।
Source : Dainik Bhaskar