शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर स्लॉट बुक नहीं होने से ग्रामीण इलाकों के केंद्रों पर भीड़ बढ़ने लगी है। इन केंद्रों पर शहर में रहने वाले युवा बड़ी संख्या में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन ले रहे हैं। बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीका के प्रति जागरूकता कम होने के कारण यहां स्लॉट आसानी से मिल जा रहा है। कई युवा तो पड़ोसी जिले में भी जाकर कोरोना वैक्सीन ले रहे हैं।
शहर में 21 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। लेकिन महज 200-250 लोग ही टीका के लिए स्लॉट बुक करवा पा रहे हैं। इन केंद्रों पर 1 सप्ताह की वेटिंग चल रही है। जबकि औराई, कटरा, मोतीपुर, साहेबगंज प्रखंड के टीकाकरण केंद्रों पर स्लॉट आसानी से बुक हो जा रहा है। इससे 50 से 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर शहर के युवा बाइक या चार पहिया वाहन से ग्रामीण इलाकों के उक्त टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका ले रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके पांडेय ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं का ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग हो रहा है।
शहरी क्षेत्र में काफी प्रयास करने पर भी खाली नहीं मिलता स्लॉट
ब्रह्मपुरा के सिद्धार्थ कुमार शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर 1 सप्ताह से स्लॉट बुकिंग के लिए स्लॉट खुलने का इंतजार कर रहे थे। जब शहरी क्षेत्र के एक भी केंद्र पर स्लॉट बुक नहीं हो पाया तो औराई के एक टीकाकरण केंद्र पर स्लॉट बुक कर लिया और वहां जाकर टीका लगवाया। जो कि शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर है।
भगवानपुर के रोहित कुमार 5 दिनों से स्लॉट बुकिंग नहीं होने से परेशान थे। सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में स्लॉट खाली मिलने पर बुक कर लिया। फिर निश्चित तारीख पर वहां टीका लगवा लिए।
कलमबाग चौक के संजीव सिंह शहरी क्षेत्र में 6 दिनों में स्लॉट बुक नहीं होने के कारण काफी परेशान रहे। फिर साहेबगंज पीएचसी स्थित एक केंद्र पर स्लॉट खाली मिला।
स्लाॅट कंफर्म न हाेने की बात कह लाैटाया, उसी दिन मोबाइल पर टीकाकरण हाेने का मैसेज आया
काेराेना का टीका लेने पति संग गई महिला काे स्लाॅट कंफर्म नहीं हाेने का हवाला दे लाैटा दिया गया। घर लाैटी तो माेबाइल पर टीका लेने का मैसेज आ गया। शिक्षक अभिषेक कुमार ने शनिवार को सीएस से कहा कि उनकी बहन सविता कुमारी को 20 मई को जगत सिंह उवि मनिकपुर (सरैया) टीकाकरण केंद्र पर स्लाॅट कंफर्म नहीं हाेने की बात कह लौटा दिया गया। उसी दिन शाम में उसके मोबाइल पर टीका दिए जाने मैसेज अा गया। इधर, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. डीसी शर्मा से संपर्क करने का प्रयास विफल रहा।
Input: dainik bhaskar