कोरोना वायरस (Corona Virus) लगातार बढ़ रहा है. बढ़ता कोरोना एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहा है. बिहार की राजधानी पटना में इलाज न मिलने से कई मरीजों की मौत हुई है. राजधानी पटना के सबसे बड़े दूसरे अस्पताल NMCH में कोरोना संक्रमित मरीजों की हो रही लगातार मौत से पीड़ित परिजनों में खासा आक्रोश है. पटना में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच NMCH अस्पताल में सभी बेड भर गए हैं. अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में पड़े मरीज की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

रोसड़ा समस्तीपुर से परिजन अपने मरीज को NMCH में इलाज के लिए लाए थे. वहीं मरीज एम्बुलेंस में करीब आधे घंटे से पड़ा हुआ था और परिजन पर्ची कटाने के लिए दर दर भटक रहे थे. इसी बीच एम्बुलेंस में पड़े मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. हालांकि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को NMCH का निरीक्षण करने पहुंचे थे, उस दौरान भी एक मरीज की एम्बुलेंस में करीब डेढ़ घंटे तक पड़े रहने से मौत हो गई थी.

अस्पताल में ऑक्सीजन की भी कमी

वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों ने बताया कि ऑक्सीजन भी मरीजों को नहीं मिल रहा है. मरीजों को डॉक्टर देखने तक नहीं आ रहे हैं. अस्पताल में बेड भर जाने के कारण परिजन अपने मरीजों के साथ घंटों इंतजार के बाद वापस भी लौट जा रहे हैं. वहीं, अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल किए गए PPE किट को भी अस्पताल के बाहर खुले आसमान के नीचे फेंक दिया जा रहा है.

Input: tv9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD