कोरोना का तंडव अभी भी दुनिया में जारी है. भारत समेत कई देशों में कोरोना के सक्रीय मामले बरकरार हैं. भारत में भले ही मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है मगर अभी भी खतरा टला नहीं है. दो गज दूरी, मास्क है जरूरी वाला नियम अभी भी लागू है. मगर इन सबके बीच इन दिनों एक खास तरह का मास्क काफी चर्चा में है. साउथ कोरिया में ऐसा मास्क बनाया गया है जो सिर्फ नाक को ढकेगा. मगर ऐसे मास्क का क्या काम जो मुंह खुला छोड़ देगा जिससे संक्रमित होना का खतरा काफी बड़ जाता है?
Hahahahahaahaah is this joke??? https://t.co/1IcZ72esex
— TheInvisibleAlala (@InvisibleAlala) February 4, 2022
साउथ कोरिया में कॉस्क नाम का नया मास्क लॉन्च किया गया है जो काफी डिमांड में है. इस मास्क को एक खास काम के लिए बनाया गया है. कोरोना काल में जब लोग खाना खाने कहीं बाहर जाते हैं तो उन्हें पूरा मास्क उतार कर ही भोजन करना पड़ता है. मगर अब जिस मास्क का आविष्कार हुआ है ये खाना खाते समय भी लगाया जा सकता है.
सिर्फ नाक को ढकता है मास्क
कॉस्क मास्क खाना खाने के दौरान लगाने के लिए ही बनाया गया है. इससे मुंह खुला रहेगा जिससे आदमी आसानी से खा सकता है वहीं नाक ढकी रहेगी. मास्क को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं मगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका मजाक बनाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि मास्क का मुख्य काम ही है मुंह और नाक को ढंकना जिससे कोरोना वायरस इन दोनों अंगों के जरिए शरीर ना प्रवेश करे. दोनों में से किसी भी एक अंग को अगर खोल ही दिया तो दूसरे को ढकने का कोई लॉजिक ही नहीं रह जाता है.
जानकारों ने भी की मास्क की आलोचना
द गार्जियन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कोरियन संपनी एटमेन ने इस मास्क को बनाया है और इसकी कीमत 607 रुपये है. कंपनी के अनुसार इस मास्क को रेगुलर मास्क के नीचे पहना जाता है. खाना खाने के दौरान साधारण मास्क को उतार सकते हैं और उस वक्त ये पहने रहा जा सकता है. सोशल मीडिया पर मास्क को काफी ट्रोल किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के डीकिन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कैथरीन बेनेट ने कहा कि सिर्फ नाक को ढकने का आइडिया बहुत ही विचित्र है. उन्होंने कहा कि इससे बेहतर है कि इंसान मास्क ना ही लगाए.