शहर के मिठनपुरा इलाके में कोरोना तेजी से फैल रहा है। सभी पांच नए कोरोना मरीज इसी इलाके से हैं। स्वास्थ्य विभाग इस इलाके में कोरोना का माइक्रो कंटेमेंट जोन बनाने पर विचार कर रही है।स्वास्थ्य विभाग इस इलाके में अबतक करीब 50 से अधिक लोगों को आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजी है। अगर मामले बढ़ते हैं तो इस इलाके के कुछ मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया जा सकता है।
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र आलोक ने बताया कि पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज इस इलाके में मिले हैं जिसमें चार मरीज दो परिवार के हैं। इसमें एक पिता-पुत्र का इलाज पटना एम्स में चल रहा है जबकि दूसरा पिता-पुत्र घर पर ही होम आइसोलेशन में है उनकी स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वहीं एक महिला बैंक कर्मी को भी होम आइसोलेशन में रखा गया। उन्होंने बताया इन पॉजिटिवि मरीज के परिजनों और आसपास के लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। अगर मामले बढ़ते हैं तो मिठनपुरा इलाकों को माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाया जाएगा।
Input: Live Hindustan