भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक का लॉकडाउन( Coronavirus Lockdown) लगा रखा है।
Coffin dance jyada hi serious le liya UP police ne🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/g5v6aWtUfc
— Pritish Thakare (@ipritishthakare) May 2, 2020
प्रशासन दिन-रात लोगों से लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घरों में ही रहने की अपील कर रहा है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल सामने आया है। वीडियो में पुलिसवाले लोगों को ‘कोरोना वायरस’ प्रति अवेयर करने के लिए ‘डांसिंग पॉलबियरर्स’ बने हुए हैं।
#Cuddalore Police coffin dance awareness.
Our #TamilNadu police rock when it comes to new trends!
Amazing 👏👏👏#StayAtHome#StaySafe
@PoliceTamilnadu @DadaAwu#Corona #COVID19 pic.twitter.com/c8Yuv59V7j
— Apoorva Jayachandran (@Jay_Apoorva18) April 29, 2020
डांसिंग पॉलबियरर्स’ में लोग ताबूत उठाकर नाचते हैं। हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया था। जिसे लोगों ने Coffin Dance का नाम दिया था इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने खूब मीम बनाए थे। ये वीडियो घाना का था। डांसिंग पॉलबियरर्स (Dancing Pallbearers) को पैसे देकर किराए पर बुलाकर मृत व्यक्ति को धूमधाम से विदा किया जाता है
ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के कुड्डालोर पुलिस ने किया है। दरअसल, यहां पुलिसवाले लोगों को ‘कोरोना वायरस’ प्रति अवेयर करने के लिए ‘डांसिंग पॉलबियरर्स’ बन गए। कुड्डालोर पुलिस मीम्स के जरिए लोगों से घर में ही रहने की अपील कर रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मस्ती से बाइक चला रहा है। सड़क पर पुलिस की नाकाबंदी देखकर रूक जाता है. फिर ख्वाब देखता है कि चार पुलिसवाले उसे स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस में डालते हैं। इसके बाद शख्स जब असल दुनिया में लौटता है, तो वह फट से बाइक मोड़कर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है।
वीडियो के अंत में पुलिसवालाकहता है, ‘अगर आप घर पर रहते हैं, तो कोरोना आपसे दूर रहता है। लेकिन अगर आप बाहर निकलेंगे, तो यह आपका पीछा करेगा और खत्म कर देगा।