नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कारण हजारों जा’नें जा चुकी हैं. इसके बाद भी मौ’तों को सिलसिला जारी है. कोरोना महामारी (Covid 19) की वजह से सभी देश चिंतित हैं. इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर बेहद चिंतित जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर (Thomas Schaefer) ने कथित रूप से आ’त्मह’त्या कर ली.
रेल पटरी पर मिला था शव
54 साल के शाएफर शनिवार को रेल पटरी पर मृत पाए गए थे. वीसबैडेन अभियोजक के कार्यालय ने मंत्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है. हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा, ‘हम स्तब्ध हैं. हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दुखी हैं.’
COVID-19: German Minister commits suicide amid the outbreak
https://t.co/HjxiHBZYDk#BaaghiTV #International #Germany #Coronavirus #Crisis #ThomasSchaefer
— Baaghi TV باغی ٹی وی (@BaaghiTV) March 29, 2020
मदद कर रहे थे शाएफर
हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है. यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है. राज्य के वित्त मंत्री की मौत की खबर से बेहद दुखी नजर आ रहे बॉफियर ने कहा कि शाएफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे.
एंजेला मार्केल ने जताया दुख
चांसलर एंजेला मार्केल के निकट सहयोगी बॉफियर ने कहा, ‘आज हमें यह मानना होगा कि वह बेहद चिंतित थे. विशेषकर इस मुश्किल समय में हमें उनके जैसे ही व्यक्ति की आवश्यकता थी.’ शाएफर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.
Input : News18