कोरोना वायरस के कहर से इस वक्त इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही जूझ रहे हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की मांग की है. अख्तर का कहना है कि इस सीरीज के जरिए कोरोना वायरस के खिलाफ फंड जुटाने की कोशिश होनी चाहिए.
भारत और पाकिस्तान के खराब रिश्तों का असर दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों पर भी पड़ा है. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत अब केवल वर्ल्ड कप या एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ही देखने को मिलती है. भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.
शोएब अख्तर ने कहा, ”ऐसे मुश्किल वक्त में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जा सकता है. इस सीरीज के नतीजे से किसी देश के लोग निराश नहीं होंगे. विराट कोहली के शतक से पाकिस्तान के लोग खुश होंगे और बाबर आजम की सेंचुरी से हिंदुस्तान के लोगों को खुशी मिलेगी. इस सीरीज से दोनों देशों की जीत होगी.”
मदद के लिए लगाई गुहार
अख्तर का दावा है कि इस सीरीज को बड़ी तादाद में देखा जाएगा. उन्होंने कहा, ”इस सीरीज के मैचों को बड़ी तादाद में देखा जाएगा. इस सीरीज से जो भी पैसा इकट्ठा हो उसे दोनों मुल्कों की सरकारों को बराबर बांट दिया जाना चाहिए ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़ी मदद मिले.”
हालांकि अख्तर ने साफ किया है कि इस वक्त लॉकडाउन की वजह से दोनों देशों के बीच सीरीज का आयोजन संभव नहीं है. लेकिन अख्तर का कहना है कि जैसे ही स्थिति में सुधार हो इस सीरीज के आयोजन पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए.
इससे पहले भी अख्तर ने कहा है कि यह वक्त सिर्फ खुद को इंसान समझकर एक-दूसरे की मदद का है. अपनी बात को दोहराते हुए अख्तर का कहना है कि अगर भारत पाकिस्तान को 10 हजार वेंटिलेटर मुहैया करवाता है तो यह बहुत बड़ी मदद होगी.
Input : ABP News