कोरोना संकट में जिनकी नौकरी गई है उनके लिए राहत की खबर है. फिलहाल यह राहत मध्य प्रदेश के 5 लाख लोगों को मिलने वाली है. केंद्र सरकार ऐसे लोगों को डेढ़ महीने की सैलरी (30 हजार रुपए अधिकतम) राहत के रूप में देने जा रही है. इसकी शुरुआत इसी माह में हो जाएगी.

21 हजार से कम वेतन वाले को मिलेगा फायदा

इस लाभ के लिए एक शर्त भी रखी गई है. जिस कर्मचारी का वेतन 21 हजार रुपए कम होगा उनको यह लाभ मिलेगा. 24 मार्च से 31 दिसंबर 2020 के बीच इसका लाभ लिया जा सकता है. मध्य प्रदेश में यह लाभ केंद्र सरकार की अटल स्कीम के योजना के तहत  कर्मचारी राज्य बीमा निगम के जरिए दिलाया जाएगा.

1500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान

जो कर्मचारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सदस्य होंगे उनको यह फायदा मिलेगा. इस दायरे में मंडीदीप, पीथमपुर, मालनपुर समेत प्रदेशभर में औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारी आएंगे. कर्मचारियों को देय राशि में उनके पिछले तीन महीने के वेतन का औसत 50 प्रतिशत तक मिलेगा. इस योजना से 1500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. वैसे यह योजना सभी निजी क्षेत्र के उद्योगों पर लागू होती है, लेकिन ऐसे उद्योग जिन्होंने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी और अन्य सुविधाएं देने का विकल्प ले रखा है. वे इस दायरे में नहीं आएंगे. बताया जा रहा है कि यह योजना केंद्र सरकार पूरे देश में लागू करने वाली है. इसके तहत 40 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

Input : First Bihar Jh

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD