कोरोना वायरस की रोकथाम को लगाए गए लॉकडाउन में आज से कुछ छूट दी गई हैं। इसमें एक छूट शराब की दुकानों को खोलने की भी है। आज देश के साथ-साथ दिल्ली (रेड जोन होने के बावजूद) शराब की दुकानें खुल गईं। दुकानें खुलने से पहले ही लोगों ने लंबी लाइनें लगा ली थीं। कुछ दुकानों पर सुबह होते-होते यह लाइन एक किलोमीटर तक पहुंच गई थी।

पूरी पेटी लेकर जाते लोग

दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में मौजूद एक ठेके की इस तस्वीर को देखिए। शख्स बियर की पूरी पेटी लेकर जाता दिख रहा है। दारू लेने की होड़ ऐसे ही दिल्ली के दूसरे ठेकों पर भी दिखी।

 

 

Op’कोरोना से ज्यादा दारू से प्यार, मजबूरी में आना पड़ा’
शराब के लिए लाइन में लगे लोगों के पास एक से एक गजब बहाने भी थे। एक 73 साल के बुजुर्ग दिल्ली के कृष्णानगर में ठेके की लाइन में खड़े थे। उनसे एक टीवी चैनल में वहां इतनी सुबह आने की वजह पूछी। वह बोले, ‘कई दिन से नींद नहीं आ रही थी। रोज पीनेवाले आदमी हैं। 73 साल के हो चले हैं। कोरोना से ज्यादा दारू से प्यार है। मैं मजबूरी में आकर लगा हूं। कोरोना तो सबके ही साथ है।’

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD