बठिंडा जिले के नथाना ब्लाॅक के गांव बीबीवाला निवासी किसान बूटा सिंह ने कोरोना अस्पताल बनाने के लिए अपनी एक एकड़ जमीन दान के रूप में देने के लिए एलान किया है। इस संबंध में बूटा सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा यह जमीन राज्य सरकार को देने और इस जगह कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अस्पताल बनाए जाने की दलील दी है। अस्पताल की उसारी से पहले किसान ने इस जमीन को कोरोना पीड़ितों के लिए उपयोग करने का भी सुझाव दिया है।

बूटा सिंह ने अपनी पुश्तैनी जायदाद को अपने बच्‍चों में पहले से ही बांटा हुआ है। अपने तौर पर खरीद की गई 4 एकड़ जमीन में उन्होंने रिहायश की हुई है। बूटा सिंह अपनी एक एकड़ जमीन को वृद्ध आश्रम के दान देना चाहते थे लेकिन उन्हें इस कार्य के लिए सफलता नहीं मिली। इन दिनों कोरोना महामारी से प्रभावित होकर किसान बूटा सिंह ने अपनी 4 एकड़ जमीन में से 1 एकड़ जमीन कोरोना वायरस के इलाज और अन्य प्रबंधों के लिए दान के तौर देने का एलान किया है। जानकारी के मुताबिक बूटा सिंह ने राज्य सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दे दी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक बूटा सिंह से किसी प्रकार का संपर्क नहीं किया।

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD