जिले में कोरोना की हर बीतते दिन के साथ स्थिति भयावह हो रही है। मंगलवार को जिले में कोरोना से 21 वर्षीय युवक समेत 15 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक दर्जन कोविड मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सबसे अधिक मौत एसकेएमसीएच में छह लोगों की हुई। इसमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में तीन और आईटी मेमोरियल हॉस्पिटल में दो लोग की मौत हो गई। इधर, होम आइसोलेशन में रह रहे बैरिया परती टोला के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, कथैया थाना के हरपुर निवासी की मंगलवार सुबह मौत हो गई। वे चार दिन पहले कोलकाता से आए थे।

होम आइसोलेशन में रहने के दौरान उनकी स्थिति गंभीर हो गई और मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिए। वहीं, पटना में मुजफ्फरपुर केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के वरीय सदस्य की कोरोना से मौत हो गई। वह 10 अप्रैल से कोरोना से पीड़ित थे।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD