भगवानपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी में लूट के बाद बरामद हुए साेना कंपनी काे लाैटाने का काेर्ट ने आदेश जारी किया है। काेर्ट के आदेश पर बुधवार काे मुथूट फाइनेंस के प्रतिनिधियाें के साथ सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने ट्रेजरी से साेना प्राप्त किया।

1249743 | मुथूट फाइनेंस से लूटा गया आठ करोड़ का सोना बरामद, तीन लुटेरे  गिरफ्तार, कंपनी देगी 30 लाख का पुरस्कार

थानेदार ने बताया कि कुछ साेना मुथूट फाइनेंस कंपनी काे लाैटा दिया गया है, शेष लाैटाने की प्रक्रिया में है। काेर्ट के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। 6 फरवरी 2019 काे भगवानपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में हथियार बंद अपराधियाें ने धावा बाेलकर 11 कराेड़ रुपए का 33 किलाेग्राम साेना लूट लिया था।

घटना के 4 दिन बाद ही वैशाली से बरामद हुआ था सोना

घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने वैशाली जिले के महुआ थाने के चककाजी निजाम गांव से आराेपी अभिषेक कुमार के घर से मुथूट फाइनेंस का लेवल लगा 649 पैकेट आभूषण बरामद किया था। जिसका कुल वजन 16692.40 ग्राम था। इसके अलावा समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय थाने के शाहपुर पगरा गांव निवासी आराेपी विकास झा व सुभाष झा के घर से पुलिस ने 1916.8 ग्राम सोने के गहने के बरामद किए थे। उक्त गहने पुलिस ने काेर्ट के आदेश पर जिला ट्रेजरी में सुरक्षित रखवा दिया था। जिसे अब काेर्ट ने मुथूट फाइनेंस काे लाैटाने का आदेश दिया है।

सोना वापसी के लिए ग्राहक लगातार कर रहे थे आंदोलन

बता दें कि मुथूट कंपनी में लूट के बाद बरामद साेना वापस लेने के लिए ग्राहक लगातार आंदाेलन कर रहे थे। भगवानपुर शाखा के गेट का घेराव कर ग्राहकाें ने कई दिनाें तक आमरण अनशन किया था। कंपनी के प्रतिनिधियाें से समझाैता के बाद ग्राहक माने थे।

पुलिस अब तक नहीं ढूंढ़ पाई 14390.8 ग्राम साेने का सुराग

पुलिस टीम मुथूट कंपनी से लूटे गए 33 किलाे साेना में से 18609.2 ग्राम साेना ही बरामद कर सकी है। 14390.2 ग्राम साेने का सुराग अब तक नहीं लगा पाई है। वहीं, सोना बरामदगी को लेकर मुथूट की ओर से घोषित इनाम भी पुलिस काे नहीं मिल सका है।

कांड का हश्र यह हुआ कि साेना लूट के मास्टरमाइंड विकास झा पर पुलिस कार्रवाई करना भी भूल गई। जब हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस शाखा से 55 किलाे साेना लूट में विकास झा गैंग का नाम सामने आया तब सदर थाने की पुलिस ने आनन फानन में विकास झा व अन्य फरार आराेपियाें का कुर्की वारंट लिया। कागज पर ही समस्तीपुर से कुर्की करके पुलिस टीम लाैट आई थी।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD