जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव के खिलाफ कोर्ट ने जब्ती-कुर्की का आदेश दिया है। ये आदेश आदर्श आचार चुनाव संहिता उल्लंघन के मामले में दिया गया है। उल्लंघन का यह मामला साल 2015 का है और पूर्व लोकसभा सांसद पिछले पांच सालों से फरार चल रहे हैं। अब मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।

आदर्श आचार संहिता उलंघन मामले में साल 2015 में केवटी थाना में पप्पू यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इस दौरान वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, जिसके कारण अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था।

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के खिलाफ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 को लेकर विरोध जताते हुए राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को कहा था कि इस कानून के खिलाफ वह हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। जन आंदोलन भी करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिहार सरकार लगातार सदन में जन विरोधी कानून ला रही है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD