जिले में कोरोना की दूसरी लहर में प्राइमरी और मिडिल स्कूल के 18 शिक्षकों की मौत हो गई है। वहीं, 155 शिक्षक कोरोना संक्रमित हुए हैं। 11 अप्रैल से लेकर 10 मई तक की यह रिपोर्ट जिले से सरकार को भेज दी गई है। सरकार ने कोरोना संक्रमित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की सूची मांगी थी। इसके साथ ही मृत संक्रमित शिक्षकों की भी सूची मांगी गई थी।

विभिन्न प्रखंड से मिली सूची के आधार पर सरकार को यह रिपोर्ट भेज दी गई है। शनिवार को डीईओ अब्दुल सलाम अंसारी ने कोटिवार पदस्थापन विवरणी के साथ शिक्षकों की सूची भेजी है। डीईओ ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों से बीईओ की ओर से सूची दी गई है। उसके आधार पर रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD