कोविड-19 को लेकर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जुरन छपरा रोड नंबर 4 में 5 परिवारों के लगभग एक दर्जन संक्रमण के मामले सामने आए आए हैं।

mask-up-bihar-muzaffarpur-now

इनमें से चार मामले की निजी पैथोलॉजिकल सेंटर में जांच के बाद पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस गंभीरता को देखते हुए एतिहातन जुरण छपरा रोड नंबर 4 को कंटेंटमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। कंटेंटमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सेवाएं बंद रहेंगी। मेडिकल टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन में अवस्थित सभी घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही प्रत्येक घर से एक सदस्य का सैंपल भी लिया जाएगा। कंटेंटमेंट जोन में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD