– COVID-19 पूरे विश्व और भारत के साथ-साथ , बिहार को भी अपने चपेट में ले रहा है, यक़ीन मानिये ये संक्रमण अगर बिहार में फैला तो इसे रोकना असंभव हो जायेगा, हमारा राज्य पहले ही बहुत पिछड़ा है, इस दृष्टिकोण से सतर्कता ही सबसे बड़ी बचाव होगी.

राज्य सरकार ने एक निर्देश जारी किया है, अगर आपके घर के आस पड़ोस में कोई दिल्ली, मुम्बई या विदेश और देश के अन्य राज्यों से आया है और उसकी Covid 19 जांच नहीं हुई है तो यह सजग नागरिक होने के नाते हमारी पहली जिम्मेदारी है की हम प्रशासन को संपर्क करे –

आज बिहार सरकार ने इसके मद्देनजर आदेश भी जारी किया है और प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत मुखिया एवम अन्य जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि गांव के सरकारी विद्यालय में बाहर से आये लोगो की रहने की व्यवस्था की जाये, जो लोग अन्य राज्य से आये है, उन्हें तबतक सरकारी स्कूलों में ठहराया जाये जबतक उसकी जांच नहीं हो जाती. राज्य सरकार ने इस नियम का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है, और नागरिकों की जिम्मेदारी भी बनती है कि अपने मुखिया और जनप्रतिनिधियों को उन लोगो की जानकारी दे जो बाहर के राज्य या विदेश से हाल में आया हो.

ये इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकी अगर ये कोरोना एक बार बिहार में फैल गया तो कोई तरक़ीब काम नहीं आयेगी, जरूरी ये है कि वक़्त रहते सारी सावधानी बरती जाये इसके साथ ही आप टोल फ्री नंबर 104 पर भी इसकी जानकारी दे सकते है.

बाहर से आये लोग खुद भी समझदारी दिखाए और जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर अपने मुखिया से बात कर अपना जांच खुद करा लें, मुजफ्फरपुर नाउ भी आपसे अपील करता है कि हाल में अन्य राज्य या अन्य देश से आये लोगो की जानकारी प्रशासन को दे, राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरकारी विद्यालयों में बाहर से आये लोगो की रुकने की व्यवस्था कर दी गयी है अगर आपके जानकारी में कोई ऐसा है तो तुरंत उसे सही स्थान तक पहुँचाये, महामारी के इस समय में सतर्कता ही बचाव है.

Abhishek Ranjan Garg

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...