नई दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया था. लेकिन राज्यों में बढ़ रहे संक्रमण चलते लॉकडाउन को आगे बढाने की खबरें तेजी से आने लगी है. ओडिशा सरकार ने इसकी पहल करते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है. लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें भी फ़ैल रही हैं. जिनको रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसी ही एक खबर इन दिनों चल रही है कि पर्यटन मंत्रालय ने रेस्‍टोरेंटों और होटलों को 15 अक्‍टूबर तक बंद रखने के लिए कहा है. इस खबर को लेकर प्रसार भारती ने स्‍पष्‍ट किया गया है कि यह खबर पूरी तरह से गलत है.

These Restaurants in India are Among the World's Best

सिर्फ होम डिलीवरी है चालू

इस खबर में होटलों को 15 अक्‍टूबर तक बंद रखने की बात कही गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि यह केवल उन्हीं गेस्ट के लिए खुली रहेंगी जो लॉकडाउन के कारण फंसे रह गए हैं. फिलहाल जारी लॉकडाउन में सभी होटलों और रेस्‍टोरेंट बंद रखा गया है सिर्फ होम डिलीवरी चालू है क्योंकि वह जरूरी सेवाओं की लिस्ट में आते हैं.

प्रसार भारती ने ट्वीट किया, होटल और रेस्तरां के 15 अक्टूबर तक बंद रहने की खबर पूरी तरह से गलत है. इस संबंध में सोशल मीडिया में जारी खबर FAKE है, पर्यटन मंत्रालय द्वारा ऐसी किसी खबर को जारी नहीं किया गया है.

Input : News18

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD