मुंबई. मशहूर टीवी शो क्राइम पेट्रोल के अभिनेता शफीक अंसारी (Shafique Ansari) का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार शफीक कैंसर से पीड़ित थे. टीवी जगत की जानी मानी संस्‍था सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. बताया गया कि अभिनेता ने बीती 10 मई को आखिरी बार सांस ली थी.

crime patrol shafique ansari death tragic life: crime patrol fame ...

CINTAA ने अपने अभिनेता के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. बताया गया कि साल 2008 से ही शफीक अंसारी इस एसोसिएशन के सदस्य थे. टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार शफीक के निधन का कारण उनका स्टमक कैंसर था. असल में वो काफी समय से अपने पेट के कैंसर से लड़ रहे थे.

बता दें कि शफीक अंसारी के प्रमुख रूप से क्राइम पेट्रोल में काम करने अलावा वो असिस्टेंट डायरेक्टर और राइटर भी थे. उन्होंने साल 2003 की बड़ी हिट ‘बागबान’ की स्क्रीनराइटिंग की थी. इसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी मुख्य भूमिका में थे.

कई लोग उनके न‍िधन पर दुख जता रहे हैं.

https://twitter.com/HSMaan96/status/1260049969949495297

उल्लेखनीय है कि अभी बीते महीने की आखिरी दो दिनों में ही एंटरटेनमेंट जगत की दो मशहूर हस्तियां इरफान खान और ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कहा. दोनों का निधन कैंसर के चलते हुआ. दोनों अपनी कैंसर के खिलाफ चल रही लड़ाई हार गए.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD