प्रभु यीशु के जन्म (25 दिसंबर) को लेकर ईसाई समुदाय उमंग में है। घरों को सजाकर जन्मदिन की खुशियां मनाने की तैयारी चल रही है। वहीं कोरोना के चलते चर्च में आम लोगों के लिए पाबंदी लगाई गई है। चर्च में हर वर्ष होने वाले आयोजन सीमित कर दिए गए हैैं। 25 दिसंबर को लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसिस असीसी चर्च, गौशाला रोड स्थित जैक्शन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च व चक्कर चौक स्थित चर्च ऑफ नार्थ इंडिया में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। फादर विनसेट, मुकुट, बेबी मसीह आदि ने कहा कि प्रभु यीशु ने प्रेम का संदेश दिया है।

क्रिसमस ट्री, टोपियां व उपहार की खरीदारी में जुटे लोग

क्रिसमस को लेकर उल्लास है। खासकर युवाओं व बच्चों में यह परवान पर है। इसको लेकर रंग-बिरंगे काड्र्स, सांता क्लाज, क्रिसमस ट्री, स्टार, रंग-बिरंगी टोपियों सहित अन्य उपहार की बिक्री शुरू हो गई है। इसकी खरीदारी के लिए युवा व बच्चों की भीड़ इन दुकानों पर देखी जा रही है। कार्ड सहित अन्य गिफ्ट आइटम की कीमतों में मामूली बढ़त के बाद भी खरीदारी जोरों पर है। बाजार में बच्चों के लिए छोटे साइज वाले पांच से 75 रुपये तक के क्रिसमस काड्र्स, क्रिसमस ट्री 100 से 350 रुपये तथा सांता क्लाज 250 से 500 रुपये प्रति पीस की दर पर बिक्री किए जा रहे हैं। बच्चे इसकी खरीदारी में जुटे हैं।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD