प्रभु यीशु के जन्म (25 दिसंबर) को लेकर ईसाई समुदाय उमंग में है। घरों को सजाकर जन्मदिन की खुशियां मनाने की तैयारी चल रही है। वहीं कोरोना के चलते चर्च में आम लोगों के लिए पाबंदी लगाई गई है। चर्च में हर वर्ष होने वाले आयोजन सीमित कर दिए गए हैैं। 25 दिसंबर को लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसिस असीसी चर्च, गौशाला रोड स्थित जैक्शन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च व चक्कर चौक स्थित चर्च ऑफ नार्थ इंडिया में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। फादर विनसेट, मुकुट, बेबी मसीह आदि ने कहा कि प्रभु यीशु ने प्रेम का संदेश दिया है।

क्रिसमस ट्री, टोपियां व उपहार की खरीदारी में जुटे लोग

क्रिसमस को लेकर उल्लास है। खासकर युवाओं व बच्चों में यह परवान पर है। इसको लेकर रंग-बिरंगे काड्र्स, सांता क्लाज, क्रिसमस ट्री, स्टार, रंग-बिरंगी टोपियों सहित अन्य उपहार की बिक्री शुरू हो गई है। इसकी खरीदारी के लिए युवा व बच्चों की भीड़ इन दुकानों पर देखी जा रही है। कार्ड सहित अन्य गिफ्ट आइटम की कीमतों में मामूली बढ़त के बाद भी खरीदारी जोरों पर है। बाजार में बच्चों के लिए छोटे साइज वाले पांच से 75 रुपये तक के क्रिसमस काड्र्स, क्रिसमस ट्री 100 से 350 रुपये तथा सांता क्लाज 250 से 500 रुपये प्रति पीस की दर पर बिक्री किए जा रहे हैं। बच्चे इसकी खरीदारी में जुटे हैं।

गाइडलाइन का किया जाएगा पालन

फादर विनसेट ने कहा कोरोना को लेकर सरकार के निर्देश व लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए चर्च में आम लोगों पर पाबंदी लगाई गई है। क्रिसमस पर चर्च में काफी भीड़ पहुंचती है। ऐसे में संक्रमण का खतरा रहेगा। घर-घर होने वाले कैरोल गीत को भी स्थगित कर दिया गया है। इधर, चक्कर चौक स्थित चर्च ऑफ नार्थ इंडिया में भी इस बार क्रिसमस सादगी से मनाया जाएगा। फादर आचार्य वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आमलोगों का चर्च में प्रवेश नहीं होगा। चर्च से जुड़े श्रद्धालु ही दर्शन करेंगे। इस दौरान कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

केक काटकर बोलेंगे हैप्पी क्रिसमस

मुजफ्फरपुर : क्रिसमस को लेकर बच्चों में उमंग है। वे इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केक काटेंगे व सभी को हैप्पी क्रिसमस बोलेंगे। कुछ बच्चों की राय। पुष्टि राज ने कहा कि वे इस दिन की तैयारी कर चुकी हैैं। मम्मी से केक मंगाएंगी। नए कपड़े भी लूंगी। सबको हैप्पी क्रिसमस बोलूंगी। रुचि प्रिया ने कहा कि सबसे पहले दोस्तों को क्रिसमस की बधाई दूंगी। मम्मी-पापा के साथ बाजार जाकर केक लाएंगे। इसे दोस्तों को खिलाएंगी। शिवांक सिन्हा ने कहा कि पापा से खूब टाफियां मंगाकर खुद खाएंगे और दोस्तों में भी बाटूंगा। शान सक्सेना का कहना है कि हर वर्ष घूमने जाते हैैं। इस बार भी क्रिसमस को उमंग के साथ सेलिब्रेट करुंगा। सृजन कश्यप ने कहा कि यह दिन खुशी मनाने का है। इसका इंतजार रहता है। दोस्तों को टाफियां बाटूंगा। फिजा ने कहा कि दोस्तों को क्रिसमस की बधाई दूंगी। दोस्तों को टाफियां बाटूंगी।

Input: Dainik Jagran

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD