काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के परिणामों में लाॅ प्रेप ट्यूटोरियल के सौम्य सिंह ने 199 में से 177.25 अंक प्राप्त कर आल  इंडिया टाॅप किया है। टाॅप 50 में 10 से ज्यादा स्टूडेंटस इसी इंस्टीट्यूट से सेलेक्ट हुए हैं। वहीं, यश ने आल इंडिया छठी रैंक, शुभ ने आठवीं रैंक, तुषार ने 28वीं रैंक, अंकित स्वामी ने 32वीं रैंक, भरत ने 33वीं रैक, प्रिंस ने 39वीं रैंक, हर्ष ने 61वीं रैंक, लब्धी ने 63वीं रैंक, वेदिका ने 68वी रैंक प्राप्त की। एसटी कैटेगरी में सुधांश मीना ने आल  इंडिया दूसरी रैंक व एससी कैटेगरी में अंजली ने 32वीं रैक हासिल की। देश के 21 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर क्लैट 26 मई को देश के 40 शहरों में आयोजित हुई थी। क्लैट विशेषज्ञ एवं लाॅ प्रेप ट्यूटोरियल मुजफ्फरपुर के डायरेक्टर अभिषेक गुंजन ने बताया कि इस बार यह टेस्ट नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी उड़ीसा की ओर से आयोजित किया गया। 2550 सीटों के लिए करीब 65000 हजार विद्यार्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। विद्यार्थियों को मैरिट के आधार पर एनएलयू में प्रवेश दिया जाएगा।

10-12 घंटे रोजाना पढते थे सौम्य

आल इण्डिया टाॅपर सौम्य का कहना है कि 10-12 घंटे की स्टडी के साथ ही लाॅ प्रेप ट्यूटोरियल में होने वाली एक भी क्लास को मिस नहीं किया। इंस्टीट्यूट में 100 माॅक टेस्ट, करंट अफेयर्स व जीके कम्पेडियम का हर दिन रिवीजन किया। वहीं, 6ठी रैंक प्राप्त यश ने कहा कि नियमित 10-11 घंटे अध्ययन के साथ लाॅ प्रेप में 100 माॅक टेस्ट से रेगुलर प्रैक्टिस की और खुद को सोशल मीडिया से दूर रखा।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.