मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रखण्ड क्वारेंटाइन केन्द्रों पर पूरी व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। कोई स्वार्थी या असामाजिक तत्व वहां अव्यवस्था फैलाने की कोशिश ना करें, इसकी पूरी पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। यह हरेक जिले के डीएम और एसपी की जिम्मेदारी होगी। दोनों अफसर अपने यहां के क्वॉरेंटाइन सेंटर की नियमित माॅनिटरिंग करते रहें। मुख्यमंत्री ने बुधवार को राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के उपायों और प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटरों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को सरकारी योजनाओं से संबंधित की स्थिति का फीडबैक जनप्रतिनिधियों से लगातार लेते रहने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन की योजनाओं, जन वितरण प्रणाली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी गरीब परिवारों को मिले।

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD