बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शुक्रवार को 1000 के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खगड़िया में 5 और सीवान में एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। अब बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1005 हो गई है।

411 मरीज स्वस्थ हुए 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी रहा। गुरुवार तक राज्य में 411 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में जहां 94 नए मरीज मिले, वहीं, 25 मरीज स्वस्थ हुए।

प्रवासियों के कारण 45% वृद्धि
बिहार में कोरोना संक्रमितों को संख्या में पिछले दो सप्ताह में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रवासियों के आने से बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में करीब 45 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई।

40 हजार 782 सैंपलों की हुई जांच
बिहार में अबतक 40 हजार 782 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। प्रतिदिन औसतन 1800 सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं। जबकि करीब एक हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। बिहार में कोरोना की जांच के लिए सात जांच केंद्र बनाए गए हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD