राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की नई वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in लोगों को उनकी जमीन का डिजिटाइज्ड मैप मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। इसे ए 4 साइज के कागज में डाउनलोड किया जा सकता है। भू-अभिलेख व परिमाप निदेशक जय सिंह के मुताबिक इसमें सर्वे से संबंधित तमाम जानकारी, सारे पत्र, सभी सूचनाएं हैं। सर्वेक्षण में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रपत्र हैं। खासकर रैयत से संबंधित प्रपत्र-2, जिसमें रैयत को अपनी जमीन का ब्योरा भरकर शिविर प्रभारी को देना है। प्रपत्र-3 (1) में वंशावली का फॉर्मेट है। अब तक प्लॉटर मशीन के जरिए डिजिटाइज्ड मैप, 150 रुपए प्रति शीट की दर से निदेशालय से मिलता था। विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह के अनुसार एलपीसी (लैंड पोजेशन सर्टिफिकेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है।
जनहित में इस ख़बर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं