मुजफ्फरपुर : डाकघर अब जमा-निकासी व पार्सल से आगे बढ़ कर कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किए जाएंगे। इसके लिए जिले के सभी बड़े डाकघराें में अब सिंगल विडों में पैन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट बनेंगे। साथ ही मनी ट्रांसफर समेत 50 से अधिक अन्य सुविधाएं मिलेंगी। जानकारी के अनुसार प्रधान डाकघर, एमआईटी, रमना, ढोली और कांटी डाकघराें में अक्टूबर से सेंटर खोलने पर कार्य शुरू हाे चुका है। उसके बाद अन्य प्रमुख डाकघराें का चयन किया जाएगा। उधर, रमना डाकघर में कई सुविधाएं पहले ही शुरू हाे चुकी हैं, जिन्हें और डेवलप किया जाएगा। डाक डिजिटल इंडिया मिशन के तहत आमलोगों तक ई-सर्विस पहुंचाने के लिए डाक विभाग इसकी शुरुआत करने जा रहा है। इससे खासकर ग्रामीण इलाके के किसान, मजदूर व आमलोगों को केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ एक जगह ही मिल सकेगा। डाक अधीक्षक के अनुसार इस योजना से विभाग लाेगाें काे ई-गवर्नेंस से एम गवर्नेंस यानी मोबाइल गवर्नेंस की ओर ले जाएगा। बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर में डाक विभाग के ही कर्मचारी काम करेंगे। इसके लिए उन्हें ट्रेंड किया जाएगा।
#AD
#AD
सर्विस सेंटर में होंगी ये सुविधाएं
पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट सेवा, नगर निगम-नगरपालिका, तहसील, जाति प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री श्रम योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम आवास योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड, पीएम फसल बीमा योजना, डीलर, खाद्य लाइसेंस, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पीएम श्रम योगी जनधन पेंशन योजना, मतदाता आवेदन, श्रम सेवाएं, बस टिकट, जीएसटी, टीडीएस रिटर्न, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, एलएलपी निबंधन, जमीन की रसीद व भूमि अधिग्रहण सर्टिफिकेट, बिजली विभाग से संबंधित कार्य, मोबाइल व डिश टीवी रिचार्ज, बीमा प्रीमियम आदि।
मापदंड के अनुसार ही लिया जाएगा शुल्क
कॉमन सर्विस सेंटर में सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार ही पैसे लिए जाएंगे। सभी सेंटर के बाहर लिस्ट लगाई जाएगी कि कितने पैसे लिए जाने हैं। इससे पैसों को लेकर कोई मनमानी नहीं कर सकेगा।
5-6 डाकघरों में अक्टूबर से सेंटर खोलने को काम हो रहा है। आगे सभी बड़े डाकघरों में ये सेवाएं मिलेंगी। 50 से अधिक सुविधाएं देने पर विचार हो रहा है। आमलोगाें काे ई-सेवा से राहत मिलेगी। -राजदेव प्रसाद, डाक अधीक्षक
Input : Dainik Bhaskar