राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य पथ समेत बिहार की मुख्य और लंबी सड़कों पर सुधा के बूथ स्थापित किए जाएंगे। बूथ के पास ही शौचालय, पेयजल और लोगों के बैठने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किया है।

#AD
#AD
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्य सड़कों पर जगह-जगह शौचालय बनाए जाने की योजना पहले से ही है। इसी बीच राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि लंबी सड़कों पर सुधा बूथ स्थापित कराए जाएंगे। वहां पर शौचालय और लोगों के बैठने की भी सुविधा बहाल की जाएगी। इसका मकसद है कि सड़क मार्ग से आने-जाने वालों को कोई दिक्कत नहीं हो। इन बूथों पर सुधा के तमाम उत्पादों की बिक्री की जाएगी। इससे एक तरफ सुधा ब्रांड का प्रचार-प्रसार भी होगा, वहीं यात्रियों को भी उसका पूरा-पूरा लाभ मिलेगा।
सुविधा
- शौचालय, पेयजल और बैठने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी
- मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को जारी किया दिशा-निर्देश
Input : Hindustan