बिहार सरकार ने दिवाली एवं छठ महापर्व के पहले राज्यकर्मियों को वेतन एवं केंद्र सरकार की तर्ज पर पांच प्रतिशत बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता के नकद भुगतान करने की तैयारी की है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि दिवाली-छठ से पूर्व 25 अक्टूबर से राज्य कर्मियों को अक्टूबर का वेतन भुगतान शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

इसके लिए सीएफएमएस के तहत 18 अक्टूबर से ऑनलाईन वेतन बिल प्रस्तुत कर संबंधित कोषागार पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए 25 अक्तूबर से वेतन भुगतान प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि राज्यकर्मियों को प्रत्येक माह की पहली तारीख से वेतन भुगतान किया जाता है। मगर इस साल दिवाली-छठ के मद्देनजर त्योहार से पूर्व उन्हें वेतन भुगतान किया जायेगा।

केन्द्र सरकार द्वारा अपने कर्मियों को 01 जुलाई, 2019 से 12 की जगह 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के निर्णय के बाद नीतिगत रूप से उसके अनुरूप राज्य सरकार के पेंशनधारियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी उसी तिथि और दर से महंगाई भत्ता का नकद भुगतान करने का निर्देश वित्त विभाग को दिया गया है। इससे राज्य सरकार पर 1,048 करोड़ का अतिरिक्त व्यय भार संभावित है।

Input : Live Hindustan

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD