वाराणसी सिटी से छपरा के बीच पहली सुपरफास्ट मेमू सेवा का शनिवार को शुभारंभ हो गया। 14 अक्तूबर से ट्रेन की नियमित सेवा शुरू होगी। यह ट्रेन वाराणसी सिटी से सुबह पांच बजे चलेगी और 6:42 पर गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। दो मिनट बाद बलिया के लिए प्रस्थान करेगी और 8:17 बजे यह स्टेशन पर पहुंचेगी। 8:22 बजे यह ट्रेन चलेगी और 9:50 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार छपरा से यह ट्रेन 10:05 बजे प्रस्थान करेगी और 11:40 बजे बलिया पहुंचेगी। पांच मिनट बाद गाजीपुर सिटी के लिए रवाना होगी और 12:55 बजे पहुंचेगी। तीन मिनट ठहराव के बाद वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी और दोपहर बाद 2:25 बजे गंतव्य तक पहुंच जाएगी। फिर यही ट्रेन 10 मिनट बाद दोबारा 2:45 बजे छपरा के लिए रवाना होगी।
#AD
#AD
गाजीपुर सिटी 3:50 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद प्रस्थान करेगी तथा 4:58 बजे बलिया पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन चलेगी तथा 6:35 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी यात्रा में शाम सात बजे वाराणसी के लिए चलेगी रास्ते में बलिया में 8:32 बजे, गाजीपुर सिटी में 10:08 बजे रुकते हुए रात 11:50 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।
Input : Amar Ujala
ट्रेन में कुल आठ कोच हैं, जिनमें 06 सामान्य कोच तथा दो मोटर कार हैं। इस गाड़ी में 1572 यात्री सवार हो सकते हैं। 618 सीटिंग व 954 स्टैंडिंग की व्यवस्था है। यह गाड़ी रविवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी।