नवादा की बेटी आरती कुमारी ने एक बार फिर कमाल किया है. वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से परचम लहराने के लिए तैयार है. आरती का चयन एशिया अंडर 18 रग्बी चैंपियनशिप के लिए हुआ है. वो आगामी 18 से 19 सितंबर तक ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में होने वाले चैंपियनशिप में भारत के लिए खेलेगी. आरती के साथ-साथ मुजफ्फरपुर की सपना कुमारी का भी चयन हुआ है. एक साथ दो बिहारी खिलाड़ियों के चयन होने से पूरे रग्बी खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है.
मूल रूप से नवादा जिले की वारिसलीगंज की रहने वाली आरती के चयन से पूरे प्रखंड सहित जिले में खुशी का माहौल है.
आरती को भारतीय रग्बी टीम में शामिल होने पर नवादा जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने कहा कि भारतीय टीम आगामी 18 से 19 सितंबर तक ताशकंद में आयोजित होने वाली एशिया अंडर 18 रग्बी सेवेन चैंपियनशिप में खेलेगी. उन्होंने बताया कि टीम का चयन भुनेश्वर में आयोजित एक महीने की ट्रेनिंग के बाद किया गया है. इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चुने जाने पर रग्बी एसोसिएशन ऑफ नवादा के अध्यक्ष जैकी हैदर ने उन्हें बधाई दी है.
इसके अलावा जिले के सभी खेल प्रेमियों ने भी आरती को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. नवादा के लिए एक बार फिर से गौरव की बात है कि यहां की बेटी ने प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है.
Source : News18
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏