सख्त कानून के बावजूद बिहार के भागलपुर शहर में कई दवा दुकानदार दवाओं की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे। सोमवार को छापेमारी करने गयी टीम के एक ड्रग इंस्पेक्टर को ही एमपी द्विवेदी रोड स्थित एक दवा दुकानदार ने 37 रुपये वाली विटामिन सी की गोली 60 रुपये में बेच दी।

फिर ड्रग विभाग की टीम ने दुकान में छापेमारी की और बिना बिल-वाउचर के ही दवा खरीदना-बेचना सही पाया। अब ड्रग विभाग सक्षम पदाधिकारियों को पत्र भेज दुकानदार का ड्रग लाइसेंस रद्द करने व उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई में जुट गया है।

DEMO

ड्रग विभाग की टीम को सूचना मिली कि एमपी द्विवेदी रोड स्थित अमित मेडिकल हॉल में शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं की कालाबाजारी की जा रही है। टीम में शामिल एक ड्रग इंस्पेक्टर ने विटामिन सी का एक पत्ता एक आदमी के जरिये मंगवाया। दुकानदार ने 37 रुपये की यह दवा 60 रुपये में बेच दी। इसके बाद ड्रग विभाग की टीम ने दुकान में छापेमारी की। छापेमारी में ओवररेट बेची जा रही विटामिन सी का सिर्फ तीन ही पत्ता दुकान में पाया।

इसके बाद दुकान में रखा कॉलपाल, बिकासूल, कैल्शियम, विटामिन सी की सात प्रकार की दवाओं के स्टॉक तो पाये गये लेकिन दुकानदार ने इन दवाओं की न तो खरीद बिल और न ही बिल के आधार पर इन दवाओं की बिक्री के सबूत ही दिखा पाया। ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई के बाद सीजेएम को सूचना दी जायेगी। साथ ही दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए ड्रग कंट्रोलर बिहार को और लाइसेंस रद्द करने के लिए सहायक औषधि नियंत्रक भागलपुर को पत्र लिखा जायेगा। छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, जीतेंद्र कुमार और अनिल कुमार साह मौजूद थे।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD