26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर FAUG (Fearless and United Guards) मोबाइल गेम लॉन्च कर दिया गया है. इस मोबाइल गेम को भारत की n-Core कंपनी ने बनाया है. इस गेम को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Bollywood Actor Akshay Kumar) प्रमोट कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने ट्वीट करके गेम की लॉन्चिंग की जानकारी भी दी.

बॉलीवुड एक्टर अक्षर कुमार का मैसेज

एक्टर अक्षय कुमार ने गेम लॉन्चिंग की जानकारी ट्वीट से दी. ट्वीट में लिखा ‘अपने देश के लिए लड़िए. अपने तिरंगे को सुरक्षित रखिए. भारत का बहुप्रतीक्षित मोबाइल गेम FAUG आपको फ्रंटलाइन और उससे भी आगे ले जाएगा. अपना मिशन आज शुरू कीजिए.’ उन्होंने ट्वीट में गेम डाउनलोडिंग लिंक भी दिया है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए गेम के मजे

भारत में चीनी मोबाइल गेम पबजी के बैन होने के तुरंत बाद FAUG गेम लॉन्च करने की बात कही गई थी. बाद में इसकी रिलीजिंग डेट 26 जनवरी 2021 कर दी गई. FAUG गेम के लॉन्च होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब मजे लिए. मीमवाला जेरी अकाउंट से बॉलीवुड मूवी के सीन को ट्वीट करके खुशी जताई गई. कई यूजर्स FAUG को पबजी से बेहतर मोबाइल गेम बताने से भी नहीं चूके.

Input: Prabhat Khabar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD