महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन से बिहार समेत पूरे देश में शोक की लहर है. सीएम नीतीश कुमार ने महान गणितज्ञ को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात भी की.
परिजनों से मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का भरोसा दिया है. स्वर्गीय वशिष्ठ नारायण सिंह के छोटे भाई अवधेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ‘हमसे मिलकर आश्वासन दिया है कि वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर एक इंजीनियरिंग कॉलेज बिहार में खोला जाएगा.’
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया है. वशिष्ठ नारायण सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में होगा. वशिष्ठ नारायण सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने पटना से अधिकारी आरा जाएंगे.
वहीं वशिष्ठ नारायण सिंह के डेड बॉडी को एंबुलेंस मिलने में देरी होने पर पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट राजीव रंजन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस मिलने में कहां चूक हुई इसकी जांच कराई जाएगी. पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट ने स्वीकार किया कि एंबुलेंस मिलने में देरी हुई, लेकिन सफाई में उन्होंने कहा कि 2 घंटे नहीं बल्कि 45 मिनट की देरी से एंबुलेंस पहुंचा.
Input : First Bihar