गणतंत्र दिवस पर रविवार को हर ओर तिरंगा फहरा कर सलामी दी गई। शहर में शासन-प्रशासन के अलावा विभिन्न संगठनों की ओर से भी ध्वजारोहण किया गया। इस दरम्यान कलाकारों ने भी झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज के समक्ष मुजफ्फरपुर की कला व संस्कृति को सहेजने का संकल्प लिया।

प्रसार केन्द्र के लोक कलाकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मालीघाट स्थित अमन चिल्ड्रंस स्कूल परिसर में जुटे। इस दौरान झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। इसके बाद लोककला को सहेजने वाले कलाकारों ने समाज की बेहतरी में जुटे लोगों को सम्मानित किया। जागरूकता फैलाने वाले कलाकारों व समाज सेवकों को “नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की तस्वीर” और “गीतों में गांधी” भेंट की। इस दौरान प्रसार केन्द्र के तमाम साथियों ने अपनी विरासत को सहेजने का संकल्प लिया और दूसरों से भी अपने तंत्र की कला को अक्षुण्ण रखने की अपील की। इस दौरान लोक संस्कृति के संरक्षक कृष्णनंदन ठाकुर, कांता देवी, लोक कलाकार सरला श्रीवास, अनीता कुमारी, मो. जमाल अकबर, सुनील कुमार, भोला साह, धीरज कुमार, अनिल कुमार ठाकुर, महेश्वर पासवान, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे।

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.