बाबा गरीबनाथ मंदिर समेत जिले के अन्य धार्मिक स्थल भी 79 दिनाें के बाद साेमवार से खुल जाएंगे। अनलाॅक-2 के तहत प्रशासन के आदेश  पर धार्मिक स्थलाें के पट खाेले जाने काे लेकर बिहार राज्य धार्मिक न्यास बाेर्ड ने गाइडलाइन जारी की है। इनके अनुपालन के साथ ही लाेगाें काे आने -जाने की छूट मिलेगी। बाबा गरीबनाथ मंदिर समेत देवी मंदिर, बंग्लामुखी मंदिर, औराई के भैरव स्थान, कटरा स्थित चामुंडा स्थान, कांटी स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर, मुशहरी स्थित दूधनाथ मंदिर, संताेषी माता मंदिर, श्याम बाबा मंदिर, राणी सती मंदिर, काली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्त-श्रद्धालु फिलहाल पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर सकेंगे। लेकिन, अगले आदेश  तक सामूहिक पूजन, सत्यनारायण पूजा, मुंडन, यज्ञाेपवीत व रूद्राभिषेक जैसे आयोजन  पर राेक रहेगी। वैसे मंदिर प्रबंधन विशेष तिथि या त्याेहाराें के दिन अपने स्तर से गाइडलाइन से इतर भी निर्णय ले सकता है। मुख्य पुजारी पं. विनय पाठक ने बताया कि श्रद्धालुओं  के लिए मंदिर के मुख्य गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है।

श्याम बाबा, राणीसती मंदिर में मास्क में ही प्रवेश : श्री श्याम मंदिर में एक बैठक पवन मोजासिया की अध्यक्षता में हुई। फैसला लिया गया कि श्रद्धालु मास्क अथवा गमछा से मुंह ढंक कर ही प्रवेश करेंगे। उधर, श्री राणी सती मंदिर (दादी धाम) सिकंदरपुर में कार्यकारिणी उपाध्यक्ष हरि नेमानी व अन्य ने बैठक कर गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए मंदिर का मुख्य द्वार सोमवार से खोलने का निर्णय लिया।

धार्मिक न्यास बाेर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन

  • 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे न आएं
  • श्रद्धालु मास्क पहन या गमछा लपेटकर अाएं {प्रवेश से पहले हाेगी स्क्रीनिंग
  • मंदिर प्रबंधन साेशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराएगा {गेट पर सैनिटाइज करने की व्यवस्था रहेगी
  • मंदिर में सामूहिक धार्मिक अायाेजन नहीं हाेंगे
  • मंदिर परिसर में पान, गुटखा, तंबाकू, शराब पर राेक।

 

मस्जिदाें में माैलाना ने जारी किए सतर्कता के 7 निर्देश

साेमवार से मस्जिदाें में नमाज अदा की जाएगी। मदरसा जामे उलूम के प्राचार्य कंपनीबाग मस्जिद के इमाम माैलाना अली  हसन ने वजू खाना-पेशाब खाना की नियमित सफाई कराने, हर नमाज के बाद मस्जिद के फर्श पर पाेछा लगाने, मस्जिद से कालीन-दरी-चटाई हटाने, घर से ही वजू करके आने व साबुन से अच्छी तरह हाथ धाेने समेत सभी गाइडलाइन के पालन के निर्देश दिए हैं।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD