शहर के लक्ष्मी चौक के रहनेवाले राहुल राज का चयन बार्क यानी भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर में हुआ है। ट्रेनी साइंटिफिक ऑफिसर पद पर इन्हें एक वर्ष के लिए प्रशिक्षण मिलेगा। इसके बाद न्यूक्लियर साइंटिस्ट के पद पर नियुक्त किया जाएगा। राहुल ने बताया कि उन्होंने एमआईटी के ईसीई ब्रांच से 2019 में बीटेक किया।

May be an image of 2 people and people standing

उनके पिता वैद्यनाथ सहनी रिटायर्ड शिक्षक व माता मीणा देवी गृहिणी हैं। कहा- शुरुआत से ही रिसर्च में दिलचस्पी थी। इसलिए बार्क की परीक्षा दी। सितंबर में लिखित परीक्षा हुई थी जिसका परिणाम अक्टूबर में आया। फिर 27 अक्टूबर को इंटरव्यू लिया गया। उसमें भी सफलता मिली। सफलता का श्रेय इन्होंने अपने माता-पिता व सेल्फ स्टडी को दिया है।

May be an image of ‎1 person, standing and ‎text that says "‎राष्ट्र अतिथिगृह एवं प्रशिक्षु केंद्र अ. में परमाणु T. طরার ATOMS BARC NATION IN THE SERVICE OF THE HOSTEL T HOUSE & TRAINEES‎"‎‎

बताया कि उनका इंटरव्यू राउंड 1 घंटा 40 मिनट तक हुआ। बीटेक फाइनल ईयर में बनाए गए प्रोजेक्ट से जुड़े सवाल ज्यादा पूछे गए। इन्होंने एमआईटी में एडिनो बेस्ड ऑटोमेटिक बॉटल फीलिंग सिस्टम तैयार किया था। इसमें आरओ, यूवी और वाटर प्यूरीफायर में बगैर मानवीय हस्तक्षेप के ही खाली बोतल में पानी भरा जा सकता था। इसे इंटरव्यू पैनल के सदस्यों ने काफी सराहा।

Source : Dainik Bhaskar

May be an image of 1 person and sky

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *